मिर्ज़ापुर के तटवर्ती ग्रामीणों के दर्द को सकझ गंगा मईया उतर रही नीचे जलस्तर 70.820 मीटर के नीचे पहुंचा
मिर्ज़ापुर के तटवर्ती क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों के दर्द की पुकार को सुनते हुए गंगा मईया लगातार नीचे की ओर उतर रही है, आज सुबह आठ बजे गंगा नदी का जलस्तर 70.820 मीटर पर रिकार्ड किया गया, जो पीते पांच दिनों में लगभग तीन मीटर घट चुकी है , 2.333 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से गंगानदी का जलस्तर नीचे को ओर जा रहा है, घटते गंगानदी के जलस्तर को देखते हुए, तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने काफी राहत महसूस किया, गंगानदी का जलस्तर घटने से घाटो की सीढ़ियों पर काफी गंदगी दिखाई पड़ने लगा है , जिसे नगर पालिका परिषद को जल्द से जल्द साफ कराना होगा, ताकि गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के दिक्कतों का सामना न करना पड़े ,