मिर्ज़ापुर कांग्रेस नेताओं ने पूर्व सांसद उमाकान्त मिश्रा की 98वी जयंती पर किया नमन
मिर्जापुर कटरा बाजीराव पूर्व चेयरमैन दीपचंद जैन के आवास पर काग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व सांसद पंडित उमाकान्त मिश्र की 98वी जयंती पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पंडित उमाकांत मिश्रा ने राजनीति में ब्लॉक प्रमुख से लेकर सांसद तक का सफर उन्होंने तय किया , बहुत ही साधारण किस्म के व्यक्ति थे वो कभी भी अपने आप को सांसद नहीं समझते थे , रिक्शा पर भी बैठ कर चले जाते थे , आज हम सब लोग उनको नमन करते हैं , शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने भी पंडित उमाकांत मिश्रा की जयंती पर कहा कि हम सब लोग उनके बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए संकल्प लेते हैं , पूर्व चेयरमैन दीपचंद जैन पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि हमको सभासद का चुनाव पंडित उमाकांत मिश्रा ने ही लड़ाया था , पुष्प अर्पित करने वालो में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय दुबे अल्पसंख्यक सेल के शहर अध्यक्ष विक्रम जैन श्रीमती प्रियंका जैन भोला चौरसिया कृष्णा जयसवाल संतोष उमर अंकित अग्रहरि संदीप घई अशफाक खान दयाराम यादव दिनेश मौर्या रामप्यारे यादव के साथ अन्य और भी लोग मौजूद रहे ,