मिर्ज़ापुर एडीजी जोन वाराणसी विन्ध्याचल पहुचकर मुख्यमंत्री के सुरक्षा का जायजा लिया
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल पहुचकर एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा का जायजा लिया , मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के विन्ध्याचल दौरे के पूर्व एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार ने विन्ध्यवासिनी मन्दिर व कॉरिडोर में भ्रमण कर सुरक्षा का जायज़ा लिया , निरीक्षण के पश्चात माँ विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आगामी नवरात्र व मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा पूरे जोन से भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है , आज सुरक्षा रिहल्सल भी किया गया , सुबह ग्यारह बजे से सारी सुरक्षा तैनाती की जाएगी , पीएफआई मुद्दे पर उन्होंने बताया कि हमने पूरी तैयारी कर रखी है , पूरे जोन में बारीकी से हर संदिग्धों पर नजर बनाई जा रही है , इस दौरान डीआईजी आर पी सिंह , पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे ,