मिर्ज़ापुर अहरौरा पुलिस ने 14 गोवंश के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा पुलिस ने आज 14 गोवंश के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस अधीक्षके ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में गो-तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है , उसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को मुखबिर से सूचना मिली कि अहरौरा पहाड़ी पर जंगल के रास्ते गोवंश तस्कर गोवंश लेकर जा रहे है , पुलिस ने घेर कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 राशि गोवंश को बरामद करते हुए , 1-सत्तन यादव पुत्र झूरी यादव निवासी सदापुर थाना चकिया चन्दौली , 2-हवलदार पुत्र स्व0 सुखई राम निवासी भण्डारी रामगढ़ थाना चाँद जनपद कैमूर भभुआ बिहार , 3-नसीम पुत्र इलियास निवासी चितविश्राम थाना अहरौरा को गिरफ्तार किया , गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे लोग आस-पास के गांवों से कम दाम पर गोवंशों को खरीदकर बिहार के एक व्यापारी को अधिक दामों पर बेच देते है , जहां से व्यापारी द्वारा बंगाल भेज दिया जाता है ,