मिर्ज़ापुर अपर जिलाधिकारी ने शुरू होने वाले कावड यात्रा के लिए घाटों व मार्गों का निरीक्षण किया
मिर्ज़ापुर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति आज सावन माह में शुरू होने वाले कावड यात्रा को लेकर घाटों व मार्गों का सम्बंधित अधिकारियों के साथ नगर के बरियाघाट, पक्का घाट, नारघाट व कांवड़ यात्रा मार्ग बरियाघाट से वासलीगज, गिरधर चौराहा , महुवरिया तहसील तिराहा, भरूहना तक पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया, घाटों पर कांवरियों की सुविधा के दृष्टिगत साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, कराने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता को दिया , मार्गों पर आवागमन के लिए अधिशासी अभियंता गंगा प्रदूषण इकाई को मरम्मत एवं समतलीकरण कराने का भी निर्देश दिया गया , अपर जिलाधिकारी शुक्ल ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रमुख घाटों एवं कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित विद्युत पोल/खम्भों पर सुरक्षा के दृष्टिगत प्लास्टिक लगवाए साथ ही ढीले विद्युत तारों को टाइट कर उसे सही करायें , ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाएं , अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि प्रमुख मार्गों व घाटों पर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की जाएगी , अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि कार्य प्रारंभ करते हुए कल अविलम्ब सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करा ली जाए , उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभी घाटों व मार्गों पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है , इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे ,