मिर्ज़ापुर अपर जनपद न्यायाधीश ने जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस व बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
मिर्ज़ापुर अपर जनपद न्यायाधीश, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय आर्या के अध्यक्षता में आयोजित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस व बाल दिवस के अवसर पर सम्प्रेक्षणगृह में प्रवासित किशोरों द्वारा पेंटिंग, डान्सिग, नाटक, कुकींग कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया, जिला सम्प्रेक्षणगृह में प्रवासित कुल 72 किशोरों ने चाचा जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस /बाल दिवस को अपने-अपने प्रतिभावों पेंटिंग, गीत, लोकगीत, डान्सिग, नाटक, कुकींग खेलकूद कार्यक्रम से मनाया, जिसमे डीएलएसए सचिव मिर्ज़ापुर विनय आर्या, डीएलएसए सचिव सोनभद्र शैलेन्द्र यादव, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी सिंह, पैनल अधिवक्ता राजेश कुमार को भाव विभोर किया,