मिर्जापुर विन्ध्याचल माँ विंध्यवासिनी मंदिर में झांकी के सामने लगीभीषण आग मची अफरातफरी
मिर्जापुर विन्ध्याचल माँ विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में झांकी के सामने दीपक वाली जगह पर भीषण आग लगने से मंदिर परिसर में आग लगने से श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई, बिना देर किए स्थानीय तीर्थ पुरोहितो और पुलिस प्रशासन ने मिलकर फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया, मिली जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर के सामने दीपक जलाने वाली जगह पर कपूर जलाने से आग लग गयी, गनीमत रहा की आग लगने से कोई जनहानी नही हुई, बताया गया कि विंध्य कॉरिडोर में हवन कुंड अलग बनाया गया है, जहा श्रद्धालुओ को दीपक जलाने के लिए भी व्यवस्था है, लेकिन लोग मंदिर परिसर झांकी के सामने ही दीपक जला दिया करते है ,