मिर्जापुर विंध्याचल माता के धाम में दर्शन पूजन करने पत्नी संग पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मिर्जापुर विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी संग माँ विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करने पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन संग माता रानी का दर्शन पूजन किया, पत्रकारों से पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि माँ का आशीर्वाद लेने आया हूं , 6 माह जेल में रहने के बाद न्याय प्रक्रिया के तहत बाहर आया हुँ, माँ के आशीर्वाद से ही बल मिलता है, हम आपको बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ज़मीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद थे, बीते 4 जुलाई को वो जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आकर हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर बागडोर संभाल ली है, माता का आशीर्वाद लेने के बाद वो वाराणसी के लिए रवाना हो गए ,