मिर्जापुर लालगंज क्षेत्र में खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत
मिर्जापुर थाना लालगंज क्षेत्र के तिरहा गांव में आज खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गयी , मिली जानकारी के अनुसार लालगंज क्षेत्र के तिरहा गांव के रहने वाले पंच लाल पुत्र भोलू यादव ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था तभी किन्ही कारणों से जोताई करते समय ट्रैक्टर पलट गया , उसके नीचे दबकर युवक की मौत हो गई , सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,