मिर्जापुर मड़िहान विधायक बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी को किया सम्बोधित
मिर्जापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज विकासखंड पटेहरा के प्रांगण मे बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचकर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया , इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान , स्थानीय प्राधिकारी निकाय सदस्यों एवं प्रधानाध्यापक , प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे , एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि आज प्राथमिक विद्यालयो एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयो मे अच्छे शिक्षको द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है , योगी जी की भाजपा सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है , पूर्व की सरकार सिर्फ नाम का विद्यालय चलती थी , जहा बच्चों को अच्छी शिक्षा दूर दूर तक नही मिला करती थी , अब वो दौर समाप्त हो गया है , विधायक जी ने कार्यक्रम में मौजूद प्रधानगण , अभिभावकगण से आह्वान किया कि आप सब अपने गांव तथा अपने घर के बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे , जिससे उनको अच्छी शिक्षा दिया जा सके , आगे कहा कि आज हमारे मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से विद्यालयों की कायाकल्प के माध्यम से उनका विकास किया जा रहा है , जिससे बच्चे अच्छे वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सके , इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मड़िहान रविंद्र कुमार शुक्ला , खंड विकास अधिकारी मड़िहान शरद कुमार सिंह , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जयप्रकाश कोल , रमेश सिंह के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,