मिर्जापुर बिजली विभाग का शादी समारोह पर पैनी नजर छापेमारी में एक होटल प्रबन्धक पर मामला दर्ज
मिर्जापुर बिजली विभाग अवैध बिजली चोरी रोकने के लिए अब शादी समारोह पर अपनी पैनी नजर रख दिया है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बिजली विभाग की छापेमारी में सरकारी विभाग द्वारा संचालित जाह्नवी होटल पक्का पुल के पास केबल से बाई पास कर अवैध बिजली का उपयोग करते पाया गया , जिसमे होटल प्रबन्धक पर मामला दर्ज करा दिया गया , बताया गया कि विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार सिंह को बिजली चोरी की गुप्त सूचना मिली , जिसपर रात्रि नौ बजे विंध्याचल विद्युत उपकेंद्र के अन्तर्गत जाह्नवी होटल पुतलीघर पर छापेमारी की गयी , टीम में अधिशासी अभियंता एवम दो अवर अभियंता मौजूद रहे , मौके पर मीटर से पहले केबल में कट लगाकर मीटर बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही थी , जिसमे बारह किलोवॉट की विद्युत चोरी का मुकदमा विभाग द्वारा दर्ज कराया जा रहा है , नगर क्षेत्र में शादी समारोह में अवैध रुप से बिजली उपयोग का पहला मामला पकड़ा गया है , अधिशासी अभियंता ने कहा कि ऐसे शादी समारोहों में विद्युत विभाग से अनुमति लेकर ही विद्युत उपयोग किया जाए , आगे भी औचक निरीक्षण कर कारवाई की जाएगी , बिजली विभाग के इस कारवाई से सभी होटल और लान संचालकों में हड़कंप मचा है ,