मिर्जापुर जनपद में दो अलग अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो अज्ञात व्यक्तियों की मौत पुलिस शिनाख्त में लगी
मिर्जापुर जनपद में दो अलग अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो अज्ञात व्यक्तियों की मौत हो गयी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों के शिनाख्त का प्रयास करती रही, लेकिन खबर लिखे जाने पर किसी भी शव की पहचान नही हो सकी थी, पहली घटना थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के सबरी रेलवे क्रासिंग से करीब 100 मीटर आगे आउटर सिग्नल के पास हुई, जहां ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की कटकर मौत हो गई है , तो वही दूसरी घटना थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मुहकोचवा के पास की है, यहाँ भी ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय अज्ञात युवक की कटकर मौत हो गई है, जनपद के अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर दोनों अज्ञात शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दोनो अज्ञात के शिनाख्त का प्रयास कर रही है ,