मिर्जापुर गंगा खतरे के निशान के करीब पहुचते ही मईया को तटवर्ती में रहने वालो पर आ गयी दया
मिर्जापुर गंगा नदी खतरे के निशान के करीब पहुचते ही गंगा मईया को तटवर्ती इलाके में रहने वालो के ऊपर लगता है दया आ गयी , खतरे के निशान को टच करने से पहले ही गंगा मईया अपने आक्रोश को शान्त कर घटने लगी , गंगा नदी के तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोगो ने हाथ जोड़कर गंगा मईया को नमन किया , कल सुबह तक जहा गंगा नदी अपने रौद्ररूप को धारण करते हुए 03 सेमी प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ते हुए 75.23 मीटर तक पहुच गयी थी , जिसकी वजह से तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोग सहम गए थे , जिला प्रशासन ने भी अपने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया था , जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए कंट्रोल रूम का नम्बर सार्वजनिक कर दिया था , लेकिन कहते है मानो तो गंगा माँ हु , न मानो तो बहता पानी , गंगा मईया तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोगो और किसानों के प्रार्थना को सुनकर अपनी दया दिखाते हुए अपने रौद्ररूप को शान्त कर वापस 03 सेमी प्रति घंटे के हिसाब से घटते हुए वापस नीचे की ओर जाने लगी , एमसीडी के ताजे आकड़ो पर नजर डाला जाए तो आज दोपहर 12 बजे तक 03 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से घटते हुए 74.83 मीटर पर पानी पहुच गया था , अगर कल सुबह के लेवल की बात करे तो 75.23 मीटर तक पहुच गया था ,