मिर्ज़ापुर विंध्याचल अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित सीता कुंड पर मातृ नवमी पर महिलाओ ने किया तर्पण
मिर्ज़ापुर विंध्याचल विन्ध्य पर्वत अष्टभुजा पहाड़ी स्थित सीता कुंड पर आज मातृ नवमी पर महिलाओ ने स्नान के बाद तर्पण कर अपने अपने पितरों को जल दिया , सीता कुंड में स्नान के बाद महिलाओं ने वस्त्र, फल, मिष्ठान व दक्षिणा, सौभाग्य सामग्री गरीबो में दान किया, वैसे तो शास्त्रों में पुरुषो को ही पिंड दान करने का अधिकार दिया गया है, लेकिन मिर्ज़ापुर के विन्ध्यक्षेत्र में माता सीता ने अपनी शक्ति से कुण्ड का सृजन कर पिंड दान किया था, तब से लेकर अब तक यहाँ महिलाओ द्वारा मातृ नवमी के दिन पिंड दान किया जाता है , सम्पूर्ण भारत में सिर्फ यही एक स्थान है जहां महिलाएं तर्पण करने आती हैं ,|