देश के बड़े उद्योग पति के बेटे अनन्त अम्बानी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम व संकटमोचन में किया दर्शन पूजन
वाराणसी देश के बड़े उद्योग पति मुकेश अंबानी के बेटे अनन्त अम्बानी अपनी सगाई के बाद पहली बार वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ धाम में बीती रात पहुचकर विधिवत दर्शन पूजन किया , अनन्त अम्बानी अपने निजी सुरक्षा कर्मियों व कई गाड़ियों के काफिले के साथ श्री काशी विश्वनाथ बाबा के धाम में पहुचे , काफी लम्बा चौड़ा उनके निजी सुरक्षा कर्मियों ने घेरा बनाया हुआ था , वाराणसी की लोकल पुलिस भी उनकी सुरक्षा में पहले से ही तैनात रही , राधिका मर्चेंट से सगाई के बाद वह पहली बार श्री काशी विश्वनाथ धाम में पहुचकर दर्शन पूजन किया , बाबा के दर्शन के बाद मीडिया से अनन्त अम्बानी ने दूरी बनाये रहे , तो वही आज अनंत अम्बानी ने संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया , उसके बाद वह वाराणसी के रविदास घाट पहुंच अलकनंदा क्रूज़ पर बैठकर काशी के घाटों का नजारा करेगे ,