Mirzapur News
Mirzapur News
राजनीति

मिर्ज़ापुर मझवां विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के लिए 12 फोटो पहचान पत्र होंगे मान्य

 मिर्ज़ापुर मझवां विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के लिए 12 फोटो पहचान पत्र होंगे मान्य

   

मिर्ज़ापुर जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के उप निर्वाचन के लिये 13 नवम्बर को होने वाले मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है, उन्हे अपनी पहचान स्थापित करने के लिये वैकल्पिक रूप में कुल 12 फोटो पहचान दस्तावेजो में से कोई एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजो में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंका, डाकघरो द्वारा जारी किये गये फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एन0पी0आर0 के अन्तर्गत आई0जी0आई0 द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायको, विधान परिषद सदस्यो को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिस्एबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार मान्य होगा, किसी एक वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा,

Mirzapur News Mirzapur News

Latest News