दीपावली पर आप रहे सावधान क्यों कि प्रदेश के कई जनपदों में यूपी STF ने छापेमारी कर केमिकल से तैयार जानलेवा नकली खोया पकड़ा है, ताजा मामला लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र के देवपुर पारा इलाके से है, जहा UPSTF की बड़ी कार्रवाई में दीपावली के मौके पर केमिकल से तैयार हुआ जानलेवा नकली खोया बनाने वाले तीन लोगो को गिरफ्तार उनके पास से 6.5 कुंतल केमिकल से बना खोया बरामद किया, UPSTF के एडिशनल एसपी अमित की टीम ने छापेमारी कर हरदोई के रहने वाले रामू, धनंजय सिंह तोमर और अमित गुप्ता तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में पता चला मिल्क पाउडर में सोडियम सल्फाइड पाउडर को मिलाकर ये सभी नकली खोया तैयार करते थे, ये लोग 150 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से केमिकल से तैयार हुआ खाया चारबाग मंडी में बेच रहे थे, फूड सेफ्टी टीम के साथ यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई में दो बोरी सोडियम सल्फाइड, एक बोरी ग्लूकोज पाउडर और एक बोरी मिल्क पाउडर भी किया बरामद किया गया है ,