Advertisement

मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में 20 लाख के गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में 20 लाख के गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र में आपरेशन यूनिट प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम ने आज 20 लाख रुपये के गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना जिगना पुलिस व आपरेशनल यूनिट प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम गौरा कोल्हुआ का किनारा के पास कार सवार कुछ लोगो द्वारा अवैध गांजा की तस्करी की जा रही है, इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गाँजा तस्कर उदय सिंह उर्फ दूधनाथ पुत्र दानपाल सिंह निवासी गौरा कोल्हुआ का किनारा थाना जिगना को गिरफ्तार कर लिया, जब कि अन्य कार सवार तस्कर अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 50 किलो ग्राम अवैध गांजा करीब ₹ 20 लाख मूल्य के बरामद किया गया , ये तस्कर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर मांग के अनुसार सप्लाई किया करते थे,
Mirzapur News Bulletin Advertisement

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel