मिर्ज़ापुर 397-मझवां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कल जहा समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉo ज्योति बिन्द ने अपना नामांकन तीन सेट में दाखिल किया था , तो वही आज नामांकन के आखिरी दिन डॉo ज्योति बिन्द ने एक सेट से और अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंची , उन्होंने समाजवादी पार्टी ने कल तीन सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया था, आज एक सेट से और नामांकन दाखिल किया, समाजवादी प्रत्याशी डॉ ज्योति बिन्द का कुल चार सेटो में नामांकन दाखिल हो चुका है,