मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र में बुथ सशक्तिकरण को लेकर महा अभियान चलते हुए , कई क्षेत्रों में पार्टी नेताओं के साथ ताबड़तोड़ समीक्षा बैठक किया , भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल प्रति दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों बूथ पर पार्टी नेताओं और ग्रामीणों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है , हर बूथ को मजबूत बनाने के लिए नई नई रणनीति अपना रहे है , आज मड़िहान विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 188 , खटखरिया एवं 176 , खमरिया , बूथ संख्या 174 विशुनपुरा एवं बूथ संख्या 169 नदिहार एवं बूथ संख्या 129 मटिहानी , बूथ संख्या 107 लुरकुठिया , का पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा किया , खास तौर से बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिन बूथों पर हारी है , उन बुथो को कैसे आगामी लोकसभा चुनाव में प्रथम स्थान पर ले जाया जाए , बड़े ही बारीकी से मड़िहान विधायक समीक्षा कर रहे है , ऐसे मौके पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ क्षेत्रीय गामीण लोग भी मौजूद रहे ,