मिर्जापुर थाना चुनार क्षेत्र पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के चार सदस्यों को धरदबोचा जो पर्यटक स्थल पहाड़ी क्षेत्र पर आने वाले युवा जोड़ों का चोरी छिपे वीडियो बनाकर उनको ब्लैक मेल कर पैसे की उगाही किया करता था, मामला थाना चुनार के दुर्गाजी पहाड़ी का है, रोहनिया वाराणसी से घूमने आए एक परिवार ने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध थाना चुनार पर अवैध पैसा मागंने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर 1. कमलेश पाल, 2. निशान्त उर्फ गोलू जायसवाल, 3.लवकुश यादव, व 4. दिनेश शर्मा उर्फ नाटे को गिरफ्तार किया, पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगो की छुपकर फोटो, वीडियो बनाकर ब्लैक-मेल कर पैसा वसूलते है, पैसा न मिलने पर उनके मोबाइल आदि छीन लेते है, हम लोगों अभी तक करीब 25 से 30 लोगो के साथ ऐसा किया है ,