मिर्जापुर पुलिस ने पर्यटक स्थल पर आने वाले युवा जोड़ों का वीडियो बना ब्लैक मेल करने वाले गिरोह को दबोचा Posted : 07 October 2024

मिर्जापुर पुलिस ने पर्यटक स्थल पर आने वाले युवा जोड़ों का वीडियो बना ब्लैक मेल करने वाले गिरोह को दबोचा

मिर्जापुर थाना चुनार क्षेत्र पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के चार सदस्यों को धरदबोचा जो पर्यटक स्थल पहाड़ी क्षेत्र पर आने वाले युवा जोड़ों का चोरी छिपे वीडियो बनाकर उनको ब्लैक मेल कर पैसे की उगाही किया करता था, मामला थाना चुनार के दुर्गाजी पहाड़ी का है, रोहनिया वाराणसी से घूमने आए एक परिवार ने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध थाना चुनार पर अवैध पैसा मागंने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर 1. कमलेश पाल, 2. निशान्त उर्फ गोलू जायसवाल, 3.लवकुश यादव, व 4. दिनेश शर्मा उर्फ नाटे को गिरफ्तार किया, पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगो की छुपकर फोटो, वीडियो बनाकर ब्लैक-मेल कर पैसा वसूलते है, पैसा न मिलने पर उनके मोबाइल आदि छीन लेते है, हम लोगों अभी तक करीब 25 से 30 लोगो के साथ ऐसा किया है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel