राजस्थान जयपुर में आज सुबह CNG ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर होने के बाद गाड़ी में आग लगते ही ब्लास्ट हो गया, आसपास मौजूद करीब 20 से अधिक गाड़ियों में ब्लास्ट की वजह से आग गयी, जिसमे 5 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी, जब कि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, घटना राजस्थान के जयपुर में आज सुबह की है, DPS स्कूल के पास शुक्रवार की सुबह सीएनजी गैस से भरे टैंकर ट्रक और एक दूसरे ट्रक में टक्कर हो गयी, जिससे CNG से भरे ट्रक में आग लगने की वजह से वह ब्लास्ट हो गया, हादसे के बाद अजमेर हाईवे पर लंबा जाम लग गया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार CNG ट्रक और एक अन्य ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद CNG ट्रक में आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया, जिसमे आस-पास की करीब 25 से अधिक गाड़िया आग की चपेट में आ गयी, हादसे की चपेट में सवारियों से भरी एक बस भी आने से उसमे सवार 12 लोग बुरी तरह झुलस गए, अन्य सवारियों ने किसी तरह उतरकर अपनी जान बचाई, आग से झुलसे करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, गाड़ियों में फंसे हुए लोगों को दमकल, पुलिस विभाग और स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया, पुलिस और दमकल विभाग गाड़ियों में लगी आग को बुझाने का प्रयास करती रही, दर्दनाक दुर्घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, तो वही 39 लोग बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में भर्ती कर किया जा रहा है, जानकारी होते ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौके पर पहुंचकर हादसे की जगह पर जाकर अधिकारियों से मुलाकात कर हादसे की वजह की जानकारी लिया,