मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 07 जुआरियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जुआ फड़ से पुलिस ने 28700 रुपये नगद व ताश के 52 पत्ते को बरामद किया, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जुआ फड़ पर दबिश दिया था, जुआ खेल रहे 1.लल्लू मौर्या, 2.शुभम जायसवाल, 3.अनिल प्रजापति, 4.श्रीनाथ शर्मा, 5.इन्द्रकान्त पाठक, 6.सत्येन्द्र कुमार व 7.सन्दीप प्रजापति को गिरफ्तार किया, थाना चुनार पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया,