लखनऊ के लोहिया यूनिवर्सिटी में IPS की बेटी अनिका रस्तोगी की मौत की खबर लगते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन में अफरा तफरी मच गई, मृतका अनिका रस्तोगी के पिता IPS संतोष रस्तोगी वर्तमान में NIA में IG के पद पर तैनात है , मिली जानकारी के अनुसार अनिका रस्तोगी लोहिया यूनिवर्सिटी में LLB की छात्रा थी, कल देर रात अपने हॉस्टल में बेहोश पाई गई थी, यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा इलाज के लिए उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहा पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया , मामले की जानकरी मिलते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर देर रात मौके पर पहुंच गए थे, तो वही पुलिस ने हॉस्टल के कमरे को सील कर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है , अनिका IPS संतोष रस्तोगी की बेटी थी, IPS संतोष रस्तोगी NIA में IG के पद पर वर्तमान में तैनात है ,