मिर्ज़ापुर के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न विभागों में 11 नवनियुक्त अवर अभियन्ताओं को आज पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने मिलकर लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा, ऐसे मौके पर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से आज बड़ी संख्याओं मे युवाओं को नौकरी दी जा रही है, इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन से सजीव प्रसारण कर दिखाया गया, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित कुल 1334 अवर अभियन्ताओं को प्रदेश भर में नियुक्ति पत्र दिया गया, लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को मिर्ज़ापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण कर दिखाया गया, आयोजित कार्यक्रम में नव चयनित अभियन्ताओं को सभी विधायक व जिलाधिकारी द्वारा बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि जिस लाभार्थी को जिस विभाग में नियुक्ति प्रदान की गयी है वे पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें ,