maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर में धान खरीद को लेकर तैनात किए गए नोडल अधिकारियों संग अपर जिलाधिकारी ने की बैठक Posted : 29 November 2024

मिर्ज़ापुर में धान खरीद को लेकर तैनात किए गए नोडल अधिकारियों संग अपर जिलाधिकारी ने की बैठक

मिर्ज़ापुर जनपद में धान खरीद कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठके की गई, जिसमें सभी नोडल अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन आवंटित क्रय केदो का स्वयं निरीक्षण करके उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, तथा प्रत्येक केंद्र पर कृषकों के लिए आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे, खरीद पारदर्शी तरीके से हो यह सुनिश्चित करेंगे किसी भी प्रकार से किसानों को परेशानी ना हो, उनके भुगतान में देरी न हो, तथा खरीद में किसी भी प्रकार की अनियमितता ना हो, इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त उप जिला अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के तैनात नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त सहकारिता आदि मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel