maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र के डगमगपुर तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक वृद्ध महिला को मारा टक्कर मौके पर मौत Posted : 25 October 2024

मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र के डगमगपुर तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक वृद्ध महिला को मारा टक्कर मौके पर मौत

मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के डगमगपुर तिराहे के पास तेज रफ्तार अनियन्त्रित ट्रक ने एक वृद्ध महिला को रौंद दिया, महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा पूरा की गयी, मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला सुशीला पत्नी श्याम नारायण उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी रामनगर सीकरी थाना पड़री की रहने वाली थी, जो बरगवा डगमगपुर अपनी बहन के घर जा रही थी, तभी चुनार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक संख्या BR 24 GB 3641 महिला को टक्कर मारते हुए उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel