maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर न्यायालय के आदेश पर 2000 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब को किया गया नष्ट Posted : 27 November 2024

मिर्ज़ापुर न्यायालय के आदेश पर 2000 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब को किया गया नष्ट

मिर्ज़ापुर न्यायालय के आदेश पर थाना पड़री व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 2000 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब को आज नष्ट किया, न्यायालय अपर सत्र सिविल जज (जू0डि0) न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-03 के आदेश व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन’ के आदेश पर थाना पड़री पर 2022 व 2023 के कुल 100 लोगो के पास से 2000 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब को बरामद किया गया था, आज न्यायालय अपर सत्र सिविल जज (जू0डि0) न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-03 के आदेश पर क्षेत्राधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी प्रशिक्षणाधीन आबकारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष पड़री की मौजूदगी में 2000 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब को गड्ढा खोदकर विनिष्टीकरण की कार्यावाही की गयी ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel