मिर्ज़ापुर कचहरी पेट्रोल पंप के पास कार ने एक ई रिक्शा और मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार भागने पर लोगो ने दौड़ाया Posted : 07 October 2024

मिर्ज़ापुर कचहरी पेट्रोल पंप के पास कार ने एक ई रिक्शा और मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार भागने पर लोगो ने दौड़ाया

मिर्ज़ापुर कचहरी पेट्रोल पंप के पास बीती रात एक कार ने एक ई रिक्शा और मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमे चार लोग घायल हो गए, कार सवार टक्कर मारने के बाद अपनी कार को लेकर तेज रफ्तार से भागने लगा, पीछे पीछे मिर्ज़ापुर सोनभद्र विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह अपनी गाड़ी से मौजूद है , भागते कार सवार को लोगो ने पीछा कर पकड़ने के लिए दौड़े, तो वही MLC श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत ने घायलों को खुद इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वही कार चालक अपने वाहन को शहर कोतवाली में छोड़ कर मौके से फरार हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है , सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel