Advertisement

कन्नौज में सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की सड़क दुर्घटना में मौत

कन्नौज में सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की सड़क दुर्घटना में मौत
कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे कन्नौज में भीषण एक्सीडेंट सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की घटना स्थल पर ही मौत, मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना बुद्धवार भोर में करीब 3:30 और 3:45 बजे के आस पास हुआ, स्कार्पियो सवार डॉक्टर लखनऊ से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरे साइड के लेन में पलटते हुए चली गयी, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने डॉक्टरों से भरे स्कार्पियो गाड़ी में जोरदार टक्कर मारते हुए उनकी गाड़ी को काफी दूर तक घसीटते हुए चली गई, गाड़ी में सवार 06 डॉक्टरों में से पांच डॉक्टरों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, एक डॉक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिनका इलाज किया जा रहा है, बताया गया कि उन लोगो की गाड़ी किरफ्तार तेज रही होगी, तभी उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर कई बार पलट कर दूसरी लेन में चली गई थी, पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मारते हुए काफी दूर तक घसीटते चली गई, मरने वाले सभी पांचो डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज के थे, जो लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर बापस लौट रहे थे, लौटते वक्त हादसा हो गया, पुलिस के अनुसार ड्राइवर को झपकी आने और ओवर स्पीड की वजह से हादसा हुआ है, मृतकों में संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण, नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार, अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा, अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल, राकेश कुमार पुत्र कलुआ सिंह, बुरी तरह से जख्मी डॉo जयवीर को सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel