maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर शिक्षा क्षेत्र में सर्वक्षेष्ठ S.N. पब्लिक स्कूल में क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन Posted : 23 December 2025

मिर्ज़ापुर शिक्षा क्षेत्र में सर्वक्षेष्ठ S.N. पब्लिक स्कूल में क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मिर्ज़ापुर जनपद में शिक्षा क्षेत्र में बच्चो को सर्वक्षेष्ठ शिक्षा प्रदान करने वाले S.N. पब्लिक स्कूल में आज आगामी क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चो द्वारा पेश किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु मसीह के जन्म के संदेश प्रेम, शांति और सेवा को स्मरण करते हुए की गई, विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों द्वारा सिंगिंग, डांसिंग, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग एवं क्रिसमस ट्री डेकोरेशन प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया, बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने मौजूद सभी लोगो के मन को मोह लिया, कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक लघु नाटिका स्किट, जिसका विषय Sharing is Caring साझा करना ही सच्ची देखभाल रहा, भावपूर्ण प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने क्रिसमस के वास्तविक संदेश प्यार, सहयोग और मानवता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता कार्यक्रम से पूरा वातावरण आनंदमय, उल्लास और क्रिसमस की खुशियों से भर गया, विद्यालय की अन्य छात्र-छात्राओं, व शिक्षकों तथा विद्यालय की डायरेक्टर संध्या सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया, इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ० राजेश सिंह ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इससे बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं मानवीय मूल्यों का विकास होता है, उन्होंने यह भी कहा कि क्रिसमस हमें प्रेम, त्याग और सेवा की भावना का संदेश देता है, जिसे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सुंदर रूप में व्यक्त किया,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel