
उत्तर प्रदेश में शासन ने सात आईएएस अफसरों के तबादले किये, 1, प्रत्यूष पांडेय को विशेष सचिव समन्वय विभाग भेजा गया ,2, राजेश कुमार सिंह सीडीओ देवरिया बनाये गये, 3, अंकुर कौशिक सीईओ यूपी राज्य ग्रामीण सड़क विकास बने, 4, विनय कुमार सिंह सीडीओ सुलतानपुर बने, 5, श्याम बहादुर सिंह विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन बनाये गए, 6, लक्ष्मी एन उपाध्यक्ष मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण बने, 7, विधान जायसवाल सीडीओ कानपुर देहात बनाये गए ,


