मिर्ज़ापुर दशहरा मेले के दूसरे दिन आयोजित देवी जागरण में झूमे भक्त Posted : 14 October 2024

मिर्ज़ापुर दशहरा मेले के दूसरे दिन आयोजित देवी जागरण में झूमे भक्त

मिर्जापुर बरियाघाट रामलीला कमेटी के तत्वाधान में दशहरा मेले के दूसरे दिन देवी जागरण का आयोजन किया गया, जागरण सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जागरण का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष अमित श्री नेत महामंत्री संतोष ऊमर द्वारा विधि विधान से माता का पूजन कर प्रारंभ किया गया, देवी जागरण में बनारस, इलहाबाद, लखनऊ, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, से आये कलाकारो ने भक्ति भय गीत से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया, मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सपरिवार जागरण में आकर कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के युग में रामायण भागवत जागरण जैसे धार्मिक आयोजनों से भटक गई है, सभ्यता संस्कृति माता-पिता गुरु का सम्मान के प्रति अपने कर्तव्य को भूलकर सोशल मीडिया की मस्ती में है,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel