मिर्जापुर में आज भैया दूज पर्व पर हर गली मोहल्ले व मकानों में जगह जगह महिलाओं द्वारा गाय के गोबर से यम और यमी की आकृति बनाने के साथ ही गोबर से कुआं व अन्य आकृति बनाकर परम्परागत ढंग से पूजा अर्चना कर भाइयों की लंबी आयु की कामना किया, पूजा अर्चना स्थल पूजा करने के के लिए, बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ युवती की भीड़ पूजन स्थल पर मौजूद रही ,