प्रयागराज महाकुम्भ मेला शुरू होते की विन्ध्याचल में माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन पूजन करने आते है, आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का आज जायजा लेने विन्ध्याचल पहुंचे मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिननन्दन ने बताया कि थाना विन्ध्याचल व थाना चील्ह क्षेत्र में दर्शनार्थियों, सुरक्षा बलों के लिए निमित्त बनाए जा रहे मेडिकल कक्ष मय प्रसाधन के निर्माण कार्यों की आज समीक्षा किया गया है, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि, व जनपद के अन्य अधिकारी एवं सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष की मजूदगी में कार्यों में कतिपय कमियां बताते हुए उनका त्वरित निराकरण कराएं जाने एवं निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर 15 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कर भवन हस्तगन हेतु निर्देशित किया गया ,