मिर्जापुर चील्ह क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को मारी टक्कर घटना स्थल पर मौत Posted : 19 December 2024

मिर्जापुर चील्ह क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को मारी टक्कर घटना स्थल पर मौत

मिर्जापुर थाना चील्ह क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने जा रहे साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया, इस दुर्घटना में साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, थाना चील्ह क्षेत्र के मिर्ज़ापुर औराई मार्ग पर आज सुबह तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने चेकसारी के रहने वाले साइकिल सवार जवाहर यादव को टक्कर मार दिया, जवाहर यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel