maujitrip sbc export

लखनऊ मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट व 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया Posted : 13 August 2025

लखनऊ मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट व 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया

लखनऊ मौसम विभाग ने यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट व 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया, मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र सक्रिय होने व अरब सागर से नमी आने से यूपी के तराई इलाकों में मानसूनी बारिश तेज़ होगी, जिसको देखते हुए 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 29 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, बुधवार यानी कि आज पूर्वांचल, तराई में भारी बारिश की संभावना है, मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, 14 अगस्त से पूर्वी यूपी में बारिश की रफ्तार घटेगी, पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार बने रहेंगे, कुछ स्थानों पर मध्यम गरज के साथ आंधी, बिजली गिरने की संभावना है, यूपी के ये जिलो में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमे अंबेडकर नगर, आज़मगढ़, बलिया, भदोही, चंदौली, ग़ाज़ीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सोनभद्र, संत कबीरनगर, सुल्तानपुर, वाराणसी शामिल है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel