मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने तहसील सदर के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित गांव अकोढ़ी व बल्लीपरवा में पहुंचकर राहत शिविर व नुकसान हुये फसलो का निरीक्षण किया, ग्राम अकोढ़ी में निरीक्षण के दौरान महेश भट्टाचार्य इण्टर कालेज में स्थापित राहत शिविर में पहुंच कर महिलाओ से भोजन, नाश्ता आदि के बारे में जानकारी ली, जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बाढ़ प्रभावित लोगो को शत प्रतिशत राशन किट का वितरण कराया जाए, जिनके कच्चे व पक्के मकान बाढ़ में क्षतिग्रस्त व गिर गए है, उनका आज ही सर्वे कराकर दो दिवस के अन्दर मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिया, बल्लीपरवा गांव में पानी उतरने के बाद नुकसान हुई फसलों को देखा, वहां पर भी राहत किट वितरण करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि नुकसान फसलो का भी सर्वे कराते हुए सम्बन्धित बीमा कम्पनी से उनका मुआवजा दिलाया जाए ,