
मिर्जापुर के थाना मड़िहान क्षेत्र के सुखनई गांव में बीते करीब 20 दिनों से भेड़ चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने बीती रात 11 भेड़ चोरों को पकड़ बंधक बनाकर जमकर पीटा, जबकि लगभग 6 चोर मौके से फरार हो गए, पकड़े गए चोरों के कब्जे से वाहन पर लदी 6 भेड़ें भी ग्रामीणों ने बरामद की, बीते 20 दिनों से लगातार गांव में भेड़ चोरी की वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने बीती रात चोरों को घेरकर पकड़ लिया, रातभर खुले आसमान के नीचे बंधक बनाकर रखा, सुबह भेड़ चोरों से परेशान कई गांव के ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गयी, और चोरों को जमकर पीटा, मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पिछले 20 दिनों में लगभग 1000 से अधिक भेड़ों की चोरी हो चुकी है, जिससे पशुपालक भयभीत और परेशान थे, बीती रात दो वाहनों से चोर गांव में चोरी करने पहुंचे और घर के बाहर बंधी भेड़ों को उठाना शुरू किया, इसी दौरान ग्रामीणों को भनक लग गई, ग्रामीणों ने शोर मचाया तो चोर भागने लगे, ग्रामीणों ने पीछा कर करीब 10 किलोमीटर तक उनका पीछा कर 11 चोरों को पकड़ लिया, बाकी 5 चोर जो बाइक से थे वे फरार हो गए, पकड़े गए चोरों को रात भर ग्रामीणों ने चारों ओर से घेराबंदी कर बंधक बनाये रखा, सुबह होते-होते दांती, कोटवा, सुखनई, कानी दरी, दाढ़ीराम, मालपुर, पंडरी, चांदलेवा और मड़िहान सहित कई गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिनके भेड़ चोरी हो चुके थे, ग्रामीणों ने चोरों को जमकर पीटा, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा, बाद में अतिरिक्त फोर्स आने पर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चोरों को अपने कब्जे में लिया है, ग्रामीण पुलिस के उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हैं ,


