
मिर्ज़ापुर जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पहला मामला थाना कछवां क्षेत्र की है, जहा एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला के भगाने के मामले में नामजद तहरीर दी थी, पुलिस ने धारा 137(2), 87, 352, 351(2) बीएनएस पंजीकृत कर आज कछवां क्षेत्र के कटका ओवरब्रिज के पास से आरोपी शिवराज विश्वकर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र उर्फ चतुरी विश्वकर्मा निवासी कुन्बीपुर लोहराबारी थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया, तो वही दूसरी घटना थाना मड़िहान क्षेत्र की है, यहाँ भी एक व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री को बहला फुसला के भगाने के सम्बन्ध तहरीर दी थी, पुलिस ने थाना मड़िहान क्षेत्र के बेदौली तिराहा प्राथमिक विद्यालय के पास से आरोपी राजबाबू उर्फ बबुआन पुत्र सन्तलाल निवासी जमुई थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय से जेल भेजा ,


