maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर खेलो इंडिया मशाल जुलूस 20 मई आज आगमन पर अगवानी करेगा योगासन खेल संघ Posted : 20 May 2023

मिर्ज़ापुर खेलो इंडिया मशाल जुलूस 20 मई आज आगमन पर अगवानी करेगा योगासन खेल संघ

मिर्ज़ापुर खेलो इंडिया मशाल जुलूस आज 20 मई को रात 8 बजे जनपद में आगमन हो रहा है , मशाल जुलूस का डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन रात्रि 8 बजे विंध्याचल टोल प्लाजा पर स्वागत करेगा , तो वही 21 मई दिन रविवार को प्रातः 6 बजे पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से जिला अधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा मशाल जुलूस को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया जाएगा , योगासन खेल संघ के अध्यक्ष डॉ अमन यादव ने बताया कि जिला योगासन की पूरी टीम के साथ जनपद के क्रीडा अधिकारी श्रीमती भानु प्रताप से मुलाकात कर कार्यक्रम के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की जाएगी , योगासन खेल संघ के मुख्य सचिव योग गुरु ज्वाला सिंह ने योगासन टीम के साथ मिलकर जिला क्रीड़ा अधिकारी को मां विंध्यवासिनी की चुनरी एवं योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से योग परिचय पुस्तिका भेंट करते हुए विश्वास दिलाया कि जनपद में खेलो इंडिया मशाल जुलूस के आगमन पर जिला योगासन खेल संघ इस कार्यक्रम को भव्य और सुंदर बनाने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाएगा ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel