maujitrip sbc export

मिर्जापुर विंध्याचल दर्शन करने पहुचे दादी पोते की ट्रेन से उतरते समय गिरने से मौत Posted : 15 May 2023

मिर्जापुर विंध्याचल दर्शन करने पहुचे दादी पोते की ट्रेन से उतरते समय गिरने से मौत

मिर्जापुर विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करने रायबरेली से त्रिवेणी एक्सप्रेस से 14 दर्शनार्थियों के जत्था विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर सही सलामत तो पहुच गया , लेकिन दर्दनाक घटना तब हो गयी जब ट्रेन से उतरते दादी और पोते का पैर फिसलने की वजह से दोनो की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी , त्रिवेणी एक्सप्रेस से बीती रात्रि रायबरेली से 14 लोग एक साथ विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन ट्रेन से पहुचे , ट्रेन विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर रुकते ही 14 लोगो में से 12 लोग तो सही सलामत ट्रेन से उतर गए , जब आखिर में दादी और अपने 4 वर्ष के पोते को गोद मे लेकर ट्रेन से उतर रही थी तभी ट्रेन का सिंगल हो गया और ट्रेन चल दी , ट्रेन चलते ही उतरने की चक्कर मे दादी का पैर फिसल गया , जिसकी वजह से दादी व 4 वर्षीय मासूम पोता दोनो की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी , ये लोग जनपद रायबरेली गांव किया थाना नसीराबाद के रहने वाले थे , घटना बीती रात रविवार लगभग 1:30 बजे के आस पास हुई , राजकली 65 वर्ष और रमन 4 वर्ष के आस रहा होगा , घटना घटते ही स्टेशन पर चीख पुकार मच गया , मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , वही दर्शनार्थी श्रवण सरोज ने बताया कि मां राजकली ने मन्नत मानी थी परिवार के लोगो को माँ विंध्यवासिनी देवी का दर्शन कराएंगे दर्शन के बाद घर पर रामायण का पाठ कराएंगे , लेकिन किसी को क्या पता कि ऐसी घटना हो जाएगी ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel