मिर्ज़ापु जनपद में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के अवसर पर लखनऊ में आयोजित इंवेस्टर्स समिट कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया , मिर्ज़ापुर विकास भवन सभागार में आयोजित निवेश कुम्भ कार्यक्रम का आज जन प्रतिनिधिगण के साथ मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जविलत कर किया शुभारम्भ , जनपद में कुल 165 निवेशको ने 61530.93 करोड़ रुपये की धनराशि निवेश करने का प्रस्ताव दिया है , जिससे जनपद में हजारों लोगो को रोजगार मिलने की सम्भावना बन रही है , कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधायक मडिहान रमाशंकर सिंह पटेल , विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनित सिंह , विधायक नगर , मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 तथा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया , रमेश कुमार ODOP कन्सल्टेन्ट द्वारा निवेश मित्र तथा निवेश सारथी का आनलाईन पोर्टल के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया , लखनऊ में आयोजित उक्त कार्यक्रम का प्रधानमंत्री के हाथो शुभारम्भ का सजीव प्रसारण कराया गया , कई उद्योग पतियों ने अपने सम्बोधन में कहां की उत्तर प्रदेश निवेश के लिये बेहतर जगह बन गया है , यहाँ पर निवेश का माहौल भी है सरकार सुरक्षा एवं सुविधा दे रही है , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सम्बोधन में कहा कि यह सरकार पिछले 6 वर्षो में कई बेहतर कार्य किये है , जिससे उद्योगपतियों को उ0प्र0 में इन्वेस्ट के लिये भरोसा पैदा हुआ है , उन्होने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश के हर जनपद में निवेशको ने निवेश करने के लिये अपनी रूची दिखाई , उन्होने कहा कि उद्योग विभाग को जनपद में निवेश हेतु लक्ष्य दिया गया था वह लक्ष्य अधिकतर जिलों द्वारा प्राप्त कर लिया गया है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उ0प्र0 कई क्षेत्र में प्रगति कर रहा है , तो वही प्रधानमंत्री ने कहा की मुझे उ0प्र0 से खास लगाव है क्यो कि मै यहा का सांसद भी हूँ , उन्होने भदोही का कालीन तथा वाराणसी का सिल्क की प्रशंसा किया उन्होने कहा की डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि जैसे क्षेत्र में अपार सम्भावनायें है , उन्होने कहा कि राष्ट्रीय बजट में भण्डारन क्षमता बढ़ाने में धनराशि कि व्यवस्था की गयी है , 16 देश से इन्वेस्टर्स आ रहे है , हमारा निर्यात 3 गुना हो गया है , इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन सभागार में जनपद के उद्यमियों निवेशकों के बीच किया गया , जनपद में कुल 165 निवेशको ने 61530.93 करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव दिया है , जिससे 24194 लोगो को रोजगार मिलने की सम्भावना है ,