maujitrip sbc export

मिर्ज़ापु में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन 61530 करोड़ का होगा निवेश मिलेंगे हजारों रोजगार Posted : 10 February 2023

मिर्ज़ापु में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन 61530 करोड़ का होगा निवेश मिलेंगे हजारों रोजगार

मिर्ज़ापु जनपद में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के अवसर पर लखनऊ में आयोजित इंवेस्टर्स समिट कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया , मिर्ज़ापुर विकास भवन सभागार में आयोजित निवेश कुम्भ कार्यक्रम का आज जन प्रतिनिधिगण के साथ मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जविलत कर किया शुभारम्भ , जनपद में कुल 165 निवेशको ने 61530.93 करोड़ रुपये की धनराशि निवेश करने का प्रस्ताव दिया है , जिससे जनपद में हजारों लोगो को रोजगार मिलने की सम्भावना बन रही है , कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधायक मडिहान रमाशंकर सिंह पटेल , विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनित सिंह , विधायक नगर , मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 तथा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया , रमेश कुमार ODOP कन्सल्टेन्ट द्वारा निवेश मित्र तथा निवेश सारथी का आनलाईन पोर्टल के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया , लखनऊ में आयोजित उक्त कार्यक्रम का प्रधानमंत्री के हाथो शुभारम्भ का सजीव प्रसारण कराया गया , कई उद्योग पतियों ने अपने सम्बोधन में कहां की उत्तर प्रदेश निवेश के लिये बेहतर जगह बन गया है , यहाँ पर निवेश का माहौल भी है सरकार सुरक्षा एवं सुविधा दे रही है , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सम्बोधन में कहा कि यह सरकार पिछले 6 वर्षो में कई बेहतर कार्य किये है , जिससे उद्योगपतियों को उ0प्र0 में इन्वेस्ट के लिये भरोसा पैदा हुआ है , उन्होने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश के हर जनपद में निवेशको ने निवेश करने के लिये अपनी रूची दिखाई , उन्होने कहा कि उद्योग विभाग को जनपद में निवेश हेतु लक्ष्य दिया गया था वह लक्ष्य अधिकतर जिलों द्वारा प्राप्त कर लिया गया है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उ0प्र0 कई क्षेत्र में प्रगति कर रहा है , तो वही प्रधानमंत्री ने कहा की मुझे उ0प्र0 से खास लगाव है क्यो कि मै यहा का सांसद भी हूँ , उन्होने भदोही का कालीन तथा वाराणसी का सिल्क की प्रशंसा किया उन्होने कहा की डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि जैसे क्षेत्र में अपार सम्भावनायें है , उन्होने कहा कि राष्ट्रीय बजट में भण्डारन क्षमता बढ़ाने में धनराशि कि व्यवस्था की गयी है , 16 देश से इन्वेस्टर्स आ रहे है , हमारा निर्यात 3 गुना हो गया है , इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन सभागार में जनपद के उद्यमियों निवेशकों के बीच किया गया , जनपद में कुल 165 निवेशको ने 61530.93 करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव दिया है , जिससे 24194 लोगो को रोजगार मिलने की सम्भावना है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel