सोनभद्र गुरमा सेंचुरी रेंज के मारकुंडी घाटी में ट्रक की चपेट में आकर एक तेंदुआ की मौत हो गयी , बताया जाता है कि बुधवार की रात मारकुंडी घाटी में सोन इको प्वाइंट के समीप खाली ट्रक घाटी से उतर रहा था , इसी दौरान जंगल से निकलकर एक तेंदुआ घाटी पार करते समय किसी आज्ञात ट्रक के चपेट मे आकर तेज धक्के से जख्मी हो गया जिसकी वजह से तेंदुआ की मौत हो गयी , घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगो की भीड़ लग गयी , लोग मौके पर पहुंच कर मृत तेंदुए की शव के पास सेल्फी लेने लगे , सूचना मिलने पर फारेस्ट रेज की टीम मौके पर पहुंचकर मृत तेंदुआ को कब्जे में ले लिया , मृत तेंदुए को लेकर लोग भयभीत है , कुछ लोगो द्वारा चर्चा है कि इसका जोडा भी साथ रहा होगा , मृतक तेंदुए की खोजने के लिए जोड़ा आप-पास भटकेगा , स्थानीय लोगो को सलाह दिया गया कि रात्री के समय अपने घरो के बाहर न निकले , सावधानी बरतें ,