maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर नगर पालिका के अधिकारियों ने रात में स्टेशन पर पहुच यात्रियों को रैन बसेरा में सोने की अपील की Posted : 03 January 2023

मिर्ज़ापुर नगर पालिका के अधिकारियों ने रात में स्टेशन पर पहुच यात्रियों को रैन बसेरा में सोने की अपील की

मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों द्वारा बढ़ते ठंड को देखते हुए , बीती रात रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे जगहों पर निरीक्षण करने पहुचे , जहा टिन सेड के नीचे सो रहे यात्रियों से पालिका द्वारा बनाये गए रैन बसेरा में सोने की अपील किया , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान सिर्फ नगर क्षेत्र के लिए ही नही बल्कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए भी ठंड शुरू होने से पहले दूर दराज से आने वाले यात्रियों को ठंड से बचाब के लिए पहले ही इन्तेजाम कर जगह जगह रैन बसेरा बनवा दिया था , जैसा कि हर वर्ष नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा किया जाता रहा , बढ़ते ठंड को देखते हुए पालिका के अधिकारी ईओ अंगद गुप्ता बीती रात रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पहुचे , टिन सेड के नीचे सो रहे यात्रियों से रैन बसेरा में जाकर सोने की अपील किया , नगर पालिका परिषद द्वारा ठंड के मौसम में बाहर से आने वाले माता के भक्तों , बस और ट्रेन से सफर करने वाले बाहरी यात्रियों एवं राहगीरों के लिये तीन रैन बसेरा बनाया गया , जहा हर सुविधा उपलब्ध है , रैन बसेरों में ठंड को देखते हुए अलाव के साथ रैन बसेरा में गद्दा , रजाई , चादर सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है , महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने कार्यकाल के दौरान सभी के सुविधाओ को ध्यान हमेशा रखते आ रहे , चाहे नगर की जनता हो या फिर दर्शनार्थी हो , या आने वाले बाहर से यात्रीगण कभी किसी को मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र में किसी भी दिक्कत का सामना नही होने दिया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel