maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मंडलायुक्त ने कहा जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है वे फार्म भर BLO से शामिल कराये Posted : 04 December 2022

मिर्ज़ापुर मंडलायुक्त ने कहा जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है वे फार्म भर BLO से शामिल कराये

मिर्ज़ापुर मंडलायुक्त ने कहा जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है वे फार्म भरकर BLO से मिलकर अपने नाम को सूची में शामिल कराये , आज विशेष अभियान दिवस को रोल प्रेक्षक मंडलायुक्त डा0 मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा 396 नगर विधानसभा के अन्तर्गत सेन्ट मैरिज स्कूल बरोधा कचार के बूथ संख्या - 404, 405, 406, 407 एवं जी०डी० बिनानी पी0जी0 कालेज, भरुहना के बूथ संख्या - 415 416 एवं 417 का निरीक्षण किया , मंडलायुक्त ने जनपद के समस्त नागरिकों से विशेष रूप से अपील की गयी है कि 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं व महिला मतदाताओं जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है वे अपना फार्म-6 भरकर अपने सम्बन्धित बी०एल०ओ० अथवा अपने स्कूल कालेज में दिनांक 08.12. 2022 तक अवश्य जमा कर सकते है , अथवा आन-लाईन पोर्टल www.nvsp.in, www.voterportal.eci.gov.in एवं मोबाइल एप्लीकेशन Voter helpline के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकते है ताकि उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके , इसके साथ ही मंडलायुक्त द्वारा यह भी अपील की गयी कि जिन मतदताओं द्वारा अधार नम्बर मतदाता सूची से लिंक नहीं कराया गया है वे अपना आधार नम्बर अपने बी०एल०ओ० को फार्म-6बी भरकर उपलब्ध करा दें अथवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये अथवा आन-लाईन पोर्टल www.nvsp.in, www.voterportal.eci.gov.in एवं मोबाइल एप्लीकेशन Voter helpline के माध्यम से फार्म - 6बी ( आधार नम्बर लिंक) स्वयं भी कर सकते हैं , आधार कार्ड से संबंधित समस्त जानकारियां गोपनीय रहेंगी , निरीक्षण के दौरान सभी बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर उपस्थित मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel