maujitrip sbc export

उत्तर प्रदेश में कई PCS अधिकारी प्रमोट होकर IAS बने अफसरों के नाम पर सरकार की लगी मुहर Posted : 08 October 2022

उत्तर प्रदेश में कई PCS अधिकारी प्रमोट होकर IAS  बने अफसरों के नाम पर सरकार की लगी मुहर

लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने PCS अधिकारियो को IAS प्रमोट अफसर बनाने के लिए सरकार ने मुहर लगा दिया गया , प्रमोशन पाने PCS अफसरों में दौड़ी खुशी की लहर , जिन PCS अधिकारी को IAS बनाया गया वो है , 2000 बैच के PCS आशुतोष मोहन अग्निहोत्री विशेष सचिव मा० मुख्यमंत्री जी , राजेश कुमार प्रजापति CDO बस्ती , कामता प्रसाद सिंह विशेष सचिव PWD , रमेश चंद्रा एडिशनल कमीश्नर मिर्जापुर , राम सहाय यादव विशेष सचिव APC , अतुल सिंह विशेष सचिव खाद्य एवं रसद , राम सिंह वर्मा CGM UPSRTC , PCS मंजूलता अपर आयुक्त आगरा मंडल , 2002 बैच की PCS अलका वर्मा विशेष सचिव आवास , सन्तोष कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा , सुनील कुमार सिंह विशेष सचिव आवास , PCS चित्रलेखा सिंह AIG कारागार , सतीश पाल अपर राज्य संपत्ति अधिकारी , मदन सिंह गबरायल विशेष सचिव नियुक्ति हुए , 2004 बैच के PCS विपिन कुमार मिश्रा ADM प्रशासन लखनऊ , रेखा एस.चौहान कुलसचिव KGMU , अनिल कुमार सिंह-प्रथम CDO लखीमपुर खीरी , PCS रीना सिंह स्टाफ अधिकारी अध्यक्ष राजस्व परिषद नियुक्त हुई ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel