maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस कई थानेदार और सब इंस्पेक्टर इधर उधर Posted : 09 September 2022

मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस कई थानेदार और सब इंस्पेक्टर इधर उधर

मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बीती रात फिर चलाया जनपद में तबादला एक्सप्रेस कई थाने के थानेदार और सब इंस्पेक्टर इधर उधर करते हुए उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया , निरीक्षक अतुल कुमार राय मीडिया सेल/पीआरओ से प्रभारी निरीक्षक थाना विंध्याचल बनाये गए , निरीक्षक विनीत राय प्रभारी निरीक्षक थाना विंध्याचल से प्रभारी मेला सेल बनाये गये , निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह मीडिया सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा बनाये गए , उ0नि0 संजय कुमार सिंह को थानाध्यक्ष अहरौरा से अपराध शाखा विवेचना विंग भेजा गया , निरीक्षक संजीव कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना हलिया बनाये गए , उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष हलिया से अपराध शाखा विवेचना विंग , निरीक्षक अरूण कुमार दुबे अपराध शाखा विवेचना विंग से प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़ बने , उ0नि0 कमल टावरी चौ0प्र0 शास्त्रीब्रिज से थानाध्यक्ष संतनगर तो उ0नि0 अतुल कुमार पटेल को यातायात शाखा से थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel