maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर SN पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रक्षा बन्धन त्योहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया Posted : 11 August 2022

मिर्ज़ापुर SN पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रक्षा बन्धन त्योहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया

मिर्ज़ापुर SN पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओ को बेहतर शिक्षा तो देते ही है , साथ ही बच्चों को ऐसी जानकारी समय समय पर देते रहते है , जिसकी उनको आगे चलकर भविष्य में जरूरत पड़ती है , वैसे तो वर्ष में पड़ने वाले सभी त्योहार को विद्यालय के डायरेक्टर राजेश सिंह और संध्या सिंह हमेशा बच्चों के साथ अपने स्कूल कैम्पस में मनाकर बच्चों की खुशी में चार चांद लगा दिया करते है , आज भाई- बहन के अटूट प्रेम रक्षा बंधन त्योहार को स्कूल के बच्चों ने पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया , स्कूल कैम्पस में एक अच्छे संस्कार के साथ बहने कतार में खड़ी होकर अपने भाइयों के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाकर उनकी कलाइयों पर राखी बांधकर उंन्हे मिठाई खिलाकर उनके लिए मंगल कामना किया , तो वही भाईयों ने अपनी बहनो की रक्षा का संकल्प दोहराते हुये उनको उपहार भेंट किया , इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर राजेश सिंह और संध्या सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए रक्षा बंधन पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए राजेश सिंह ने कहाँ कि यह रक्षा पर्व हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है , रक्षा का मतलब सुरक्षा तथा बन्धन का मतलब बाध्य है , और इस त्योहार का भाई बहन के बीच बहुत अधिक महत्व होता है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel