उत्तर प्रदेश मौसम विभाग की माने तो आज से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का असर शुरू हो जाएगा, बुधवार से मौसम करवट लेगा, तराई इलाकों में कोहरा बढ़ने के साथ ही पश्चिमी यूपी समेत अन्य इलाकों में भी कोहरे का असर दिखेगा, प्रदेश के अधिकांश इलाके में पछुआ हवा चलने की वजह से शाम को ठिठुरन महसूस होगी, मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बुधवार से, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धीरे- धीरे दिन के तापमान में हल्की गिरावट आएगी, अगले कुछ दिनों में रात के पारे में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी, मौसम विभाग ने प्रदेश के तराई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है, जिसमे कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर समेत देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती,, गोंडा, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास इलाकों में घने कोहरे रहेंगे,